
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार सुबह चलाए गए एक पुलिस अभियान में नौ चरमपंथी मारे गए हैं। पुलिस के मुताबिक़ ढाका के कल्याणपुर इलाक़े में चरमपंथियों के ठिकाने को निशाना बनाया गया है।
पुलिस ने सोमवार देर रात कल्याणपुर इलाक़े की एक इमारत की घेराबंदी की। पुलिस और चरमपंथियों के बीच गोलीबारी की भी रिपोर्टें हैं।पुलिस ने मंगलवार सुबह क़रीब छह बजे इमारत पर धावा बोला जिसमें नौ चरमपंथी मारे गए।
ढाका पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मसूद अहमद के मुताबिक़ अभी तलाशी अभियान जारी है।
बाता दें कि कुछ दिन पूर्व बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था। इस हमले में 20 आम नागरिकों के अलावा छह आतंकवादियों के मारे गये थे। इस आतंकवादी हमले में एक भारतीय लड़की भी मारी गई है।
ढाका में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। एयरपोर्ट समेत तमाम प्रमुख इमारतों पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए थे।