नौसेना के हेलीकॉप्टर की गोवा में आपात लैंडिंग

नौसेना केपणजी| नौसेना का हेलीकॉप्टर शुक्रवार को ऑयल लीकेज की वजह से यहां आपात स्थिति में उतारा गया। हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। नौसेना के प्रवक्ता ने बताया, “नौसेना का चेतक हेलीकॉप्टर (सीएच 418) दक्षिण गोवा से 60 किलोमीटर दूर होटल ललित के पास उतरा। इसकी वजह इंजन में तेल का रिसाव थी। सभी सुरक्षित हैं। सहायता के लिए हंस की टीम भेजी गई है।”

यह भी पढ़ें: सात पहाड़ियों से भारत को घेरने की तैयारी पूरी, चीन और पाक मिलकर देंगे 10,000 झटके
नौसेना अधिकारियों के अनुसार, चेतक हेलीकॉप्टर नियमित अभ्यास पर था। विमान को एहतियात के तौर पर आपात स्थिति में उतारा गया।

LIVE TV