नोट गिनते समय ध्यान रखें ये वास्तु टिप्स, नहीं तो हो जायेगी जेब खाली

वास्तु का ध्याननोट गिनने का तरीका हर व्यक्ति का अलग-अलग होता है। घर में अक्सर लोग अलग-अलग जगह पैसे रखते है। लेकिन कई बार पैसे रखते समय वास्तु का ध्यान रखना जरूरी होता है। धन की देवी मां लक्ष्मी होती है। इसलिये वास्तु को ध्यान में रखकर ही धन से जुड़ी हर प्रकार की समस्या का समाधान संभव है जिससे की मां लक्ष्मी प्रसन्न हो सके।

वास्तु के अनुसार घर में इस जगह कीजिए बप्पा की स्थापना, आएंगी खुशियां

वास्तु के अनुसार यदि घर में पैसा खूब है लेकिन वह आपके हाथ से निकल जाता है तो समझ जाएं कि बहुत बड़ा वास्तु दोष आपके घर में है या फिर कुछ ऐसा है जो आपके हाथों से गलत हो रहा है।

इस प्रकार वास्तु दोष दूर किया जा सकता है-

  1. पर्स में कभी भी किसी प्रकार का बकाया बिल या उसकी रसीद को नही रखना चाहिए।
  2. रात्रि को सोते समय कभी भी रुपयों को सिराहने की ओर न रखेँ।
  3. कभी भी नोट गिनते हुए उनपर हाथ से थूक लगाकर इस्तेमाल न करें।
  4. जब कभी भी हाथ में या पर्स में से पैसे गिर जाए तो उसे हाथ से उठाकर माथे पर लगाने के बाद अपने पर्स में रखेँ।
  5. पर्स में नोटों के साथ कभी भी खान-पान की चीजें नहीं रखनी चाहिए।

बप्पा की मूर्ति स्थापित करने में अधिकतर लोग कर जाते हैं ये बड़ी गलती, जानिए सही तरीका…

LIVE TV