वित्त मंत्री ने जनता को दी बधाई, हो सकता है बड़ा ऐलान

वित्तमंत्रीनई दिल्ली। नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सरकार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि देशहित के लिए किया गया यह प्रयास पूरी तरह सफल रहा। जेटली ने कहा कि टैक्स कलेक्शन के मामले में इसके नतीजे साफ-तौर पर दिखे।

जेटली ने बताया कि नोटबंदी के बाद डायरेक्ट टैक्सेस से होने वाली आय में 13.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने फैसले का समर्थन देने के लिए देश की जनता का शुक्रिया भी अदा किया। वित्त मंत्री ने बताया कि रबी फसल की बुआई में बीते साल के मुकाबले 6.3 फीसदी का इजाफा हुआ है।

आरबीआई के पास है पर्याप्त नकदी

जेटली ने कहा कि आलोचक चाहे जो कहें, लेकिन सरकार के पास टैक्स कलेक्‍शन बढ़ा है। नोटों की उपलब्धता को लेकर अरुण जेटली ने कहा कि आरबीआई के पास नकदी की कोई समस्या नहीं है और 500 के नये नोट भी ज्यादा से ज्यादा चलन में आ रहे हैं।
हो सकता है बड़ा ऐलान, ये मुद्दे हो सकते हैं शामिल

बैंक में पुराने नोट जमा करने का आखिरी दिन शुक्रवार को है। प्रधानमंत्री इसी दिन राष्ट्र के नाम संबोधन भी दे सकते हैं। साथ ही साथ यह चर्चा भी जोरों पर है कि इस संबोधन के दौरान वह कुछ बड़ ऐलान भी कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक इस दिन प्रधानमंत्री किसान कर्ज माफी को लेकर नये दिशानिर्देश जारी हो सकते हैं। साथ ही बेनामी संपत्ती रखने वालों पर भी नकेल कसी जा सकती है।

LIVE TV