नोटबंदी के खिलाफ आईं ममता ने ATM को दिया नया नाम

नोटबंदी के खिलाफदिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा है कि पहले एटीएम का मतलब ‘ऑल टाइम मनी’ था लेकिन नोटबंदी के बाद यह ‘आएगा तब मिलेगा’ हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘हमने राष्‍ट्रपति से मुलाकात के दौरान उनसे मांग की है कि इस स्क्रीम पर सरकार से बात करें और हालात काबू करने की कोशिश करें।’

ममता बैनर्जी आज दिल्ली में हैं। उन्होंने नोटबंदी के खिलाफ मार्च निकाला है। इस मार्च में नोटबंदी का विरोध कर रहे तमाम राजनीतिक दल भी शामिल हैं। ममता के साथ जम्मू-कश्‍मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे।

राष्‍ट्रपति भवन तक मार्च के बाद ममता ने पत्रकारों से कहा, ‘राष्‍ट्रपति को वित्त मंत्री से बात करनी चाहिए और देश के इन हालातों पर बेहतर फैसला करना चाहिए।’

ममता ने यहां ऐलान किया कि उनकी पार्टी नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ स्थगन आदेश का प्रस्ताव लाएगी।

LIVE TV