अगर नोटबंदी की वजह से गई जान, तो मिलेंगे दो-दो लाख रुपए

नोटबंदीलखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा सभा चुनाव नजदीक हैं इसके मद्दे नजर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता को लुभाना शुरू कर दिया है। सीएम अखिलेश ने ऐसे लोगों को परिजनों को दो लाख का मुआवजा दिया, जिनकी मौत नोटबंदी के बाद बैंकों और एटीएम के बाहर लगी लाइनों में लगने के दौरान हुई। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के गलत फैसले की वजह से लोगों को तकलीफ हो रही है।

यह भी पढ़ें: भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन आज लखनऊ में, राजनाथ सिंह होंगे शामिल

गौरतलब है कि यूपी चुनावों के मद्देनजर अखिलेश यादव ने कई चुनावी दांव चले हैं। ये भी उन्हीं में से एक माना जा रहा है। इससे पहले 22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव सरकार ने 17 अन्य पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मंजूरी दी थी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में गुरुवार सुबह को हुई कैबिनट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

यह भी पढ़ें: RTI से खुलासा : पकड़ में आई RBI की ‘चोरी’, नोटबंदी से पहले बांटे लाखों करोड़ के नए नोट

 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के बड़े नेता ने की इंदिरा गांधी की आलोचना, पीएम मोदी को नोटबंदी पर दे डाली नसीहत

LIVE TV