नोटबंदी की घोषणा से युवक की मौत, जमीन बेचने की करी थी बड़ी डील

नोटबंदी की घोषणाकानपुर। कानपुर के पनकी इलाके में बड़े नोट बंद किए जाने की बात सुनते ही दिल का दौरा पड़ने से एक युवक की मौत हो गई। नोटबंदी की घोषणा जिस शाम हुई, युवक ने उसी दिन दोपहर में ढाई करोड़ रुपये की जमीन बेचने की डील की थी, जिसके लिए एडवांस में उसने 500 और 1000 रूपए के नोट लिए थे।

परिजनों के मुताबिक, टीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह से बड़े नोट बंद किए जाने की बात सुनते ही उसके दिल में दर्द शुरू हुआ और वह जमीन पर गिर गया। परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खबर के मुताबिक, पनकी निवासी एक युवक की रनिया में कई बीघा जमीन थी। इसे बेचने के लिए कई महीनों से युवक ग्राहक की तलाश में था। करीब एक हफ्ते पहले जमीन का सौदा एक ग्राहक से हो गया था। बयाने के तौर पर ग्राहक ने युवक को मंगलवार को करीब 70 लाख रुपये दिए थे। उधर, शाम में उसने सुना कि सरकार ने 500 व 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए हैं।

परिजनों ने बताया कि बुधवार तड़के युवक की मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

LIVE TV