नैनीताल में आयोजित होने वाली मॉनसून मैराथन , इस साल रखी गई थीम नो फोर डक्स…

स्थान- नैनीताल

रिपोटर- KANTA PAL

हर साल आयोजित होने वाली मॉनसून मैराथन आज नैनीताल में आयोजित की गई जिसमें केनिया समय नेपाल की टीमों ने प्रतिभाग करा इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के धावक प्रतिभाग करने नैनीताल पहुंचे  नैनीताल में आयोजित हो रही मानसून मैराथन की थीम को नो फोर डक्स रखा गया है ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके।

नैनीताल में आज दसवीं मानसून मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें देशभर के साथ-साथ कीनिया से आए धावकों ने प्रतिभाग किया वहीं इस दसवीं मानसून मैराथन में केनिया के स्टीफन कोसगे विजय हुए जिन को 50 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया, जबकि विपिन कुमार दूसरे और अनिल कुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे, वहीं महिला वर्ग में अर्पिता सैनी पहले रेनू कुमारी दूसरे और रेवा पटेल तीसरे स्थान में रही।

‘बाल्टिक वे’ विरोध प्रदर्शन में 2 लाख लोगों ने बनाई थी मानव श्रृंखला , रिसर्च में हुआ खुलासा…

दरअसल मैराथन का शुभारंभ एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक विनय शाह के द्वारा किया गया इस मैराथन में नैनीताल की स्कूली बच्चों समेत देशभर के 900 से अधिक धावकों ने प्रतिभाग किया।

वहीं नैनीताल पहुंचे धावकों का कहना है कि नैनीताल के ट्रैक्स बेहद चुनौतीपूर्ण है और काफी सुंदर भी है, और नैनीताल का मौसम मैराथन जैसे आयोजन के लिए सबसे बढ़िया है और यहां के ट्रैक राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की मैराथन कराने के लिए भी उपयुक्त है।

 

LIVE TV