पर्यटन सीजन के दौरान नैनीताल का जाम बना मुसीबत, कई होटलों में बुकिंग कैंसिल

पर्यटन सीजन के दौरान लगे जाम की सुर्खियां नैनीताल के पर्यटन व्यवसाय पर विपरीत प्रभाव डाल रही हैं। यातायात सुधारने के लिए पुलिस ने पर्यटकों के वाहनों को शहर से बाहर रोकने से भी पर्यटकों का नैनीताल से मोहभंग हो रहा है। होटल संचालकों की मानें तो अगली बुकिंग काफी कम हैं। कई पर्यटकों के द्वारा होटलों में पूर्व में कराई गई बुकिंग भी कैंसिल की जा चुकी है।

नैनीताल का जाम

पिछले दिनों सरोवरनगरी में पर्यटन सीजन पूरे शबाब पर था, जिसके चलते नगर में वाहनों का दबाव भी बढ़ गया था। पुलिस ने नैनीताल नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पर्यटकों के वाहन रूसी बाईपास, खुर्पाताल के पास रोक दिए थे, जिसके चलते कई किमी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

पुलिस की इस कार्रवाई से नगर में जाम तो नहीं लगा लेकिन खुर्पाताल, रूसी बाईपास से लेकर कई किमी तक वाहनों की कतारें सोशल मीडिया समेत अखबारों की भी सुर्खिंयां बन गईं, जिसके बाद देशभर के विभिन्न प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों ने अपना नैनीताल आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया।

सुबह के नाश्ते के लिए घर पर ही बनाएं टेस्‍टी मैंगो अप्पम, जानें इसकी रेसिपी

शेरवानी हिलटॉप के जीएम गोपाल दत्त ने बताया कि होटल प्रबंधन ने अतिथियों के लिए होटल में पार्किंग की व्यवस्था की है। पर्यटकों को जरूरी जानकारियां प्रदान की जा रही हैं। होटल मनु महारानी के जीएम नरेश गुप्ता ने बताया कि कुछ पर्यटकों ने होटल में बुकिंग कैंसिल की है। होटल के द्वारा पर्यटकों के वाहन पार्क करने की पूर्ण व्यवस्था है।

नैनी रिट्रीट के जीएम आनंद मेहता ने बताया कि बुकिंग कुछ कम जरूर हुई है लेकिन उनके द्वारा भी पर्यटकों को आश्वस्त किया जा रहा है कि उन्हें यहां आने पर किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। मनु होटल के स्वामी मुजर्रफ समेत प्रिम रोज, अलका होटल, क्लासिक, शेरवॉन होटल वेलकम पार्क, एलफिस्टन समेत कई अन्य होटलों ने भी अतिथियों के लिए कई इंतजाम किए हैं।

LIVE TV