नेशनल हाइवे 709B पर हिन्दू संगठन व सिख समुदाय ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

REPORT-SACHIN TYAGI

बागपत- पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले के बाद देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है। इसके विरोध में बागपत जनपद के बड़ौत तहसील में दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 709 B पर हिन्दू जागरण मंच और सिख समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का पुतला दहन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

दरअसल, ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को मुस्लिम भीड़ ने पथराव कर दिया था। जिसके बाद तमाम सिख श्रद्धालु गुरुद्वारे के अंदर फंस गए थे। भीड़ ने अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ घृणित नारे भी लगाए थे। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया था।

इसके बाद से देश के विभिन्न हिस्सों में सिख समुदाय इसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। बड़ौत में भी रविवार को सिख समुदाय के लोगों और हिन्दू जागरण के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करके पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का इजहार किया। दर्जनों कार्यकर्ताओं और सिख समुदाय के लोगो ने नेशनल हाइवे 709 बी पर पाकिस्तान के खिलाफ पहले जमकर नारेबाजी की उसके बाद प्रतीकात्मक पुतले को आग के हवाले कर दिया जिसपर बाद में जमकर जूते भी मारे गए।

कल अमेठी दौरे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ठंड से बचने के लिए गरीबों को 10 हजार कंबल…

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए पथराव पर पाकिस्तान माफी मांगे। साथ ही वहां रह रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बंद किए जाएं। इसके अलावा सरकार ननकाना साहिब सहित वहां मौजूद अन्य गुरुद्वारों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

LIVE TV