नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी विभा पांडे का अचानक हुआ निधन, पूरा परिवार सदमे में …

उत्तराखंड की व्हीलचेयर बास्केटबॉल महिला टीम की खिलाड़ी विभा पांडे का निधन हो गया है। कौलागढ़, देहरादून निवासी विभा का हाल ही में राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ था। वह उत्तराखंड की टीम की प्रमुख सदस्य थीं।

बास्केटबाल

वहीं पंजाब, मोहाली में 24 से 29 जून तक आयोजित होने वाली छठी नेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए विभा का चयन होने से परिवार के सभी सदस्य बेहद खुश थे। पर अचानक उसके निधन से पूरा परिवार सदमे में है।

जानिए वर्ल्ड कप फाइनल में जीत का कारण था ये बॉलर, आज भी हैं गुमनाम…

बता दें की विभा को अस्थमा की शिकायत थी और उनका मैक्स अस्पताल देहरादून में उपचार चल रहा था, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। मालूम हो कि डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसाइटी ने हाल ही में प्रदेश की महिला व पुरुष टीम का गठन किया था।

दरअसल दो दिन के प्रशिक्षण शिविर में ही शानदार प्रदर्शन के चलते विभा पांडे का चयन प्रदेश की व्हीलचेयर बास्केटबॉल महिला टीम में हो गया था। सोसाइटी के प्रदेश सचिव हरीश चौधरी ने कहा कि कि विभा को कई सालों से अस्थमा की शिकायत थी। उनके निधन से सभी दिव्यांग खिलाड़ियों में शोक की लहर है।

LIVE TV