नेपाल में मोदी और नवाज की गुप्त मीटिंग,इमरान के राजनीतिक सलाहकार का आरोप

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के पाकिस्तान की राजनीति में फिर से एंट्री होने से प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी में हलचल होने लगी है। वही डैमेज कंट्रोल में उतरे इमरान खान के मंत्री और सहायकों ने नवाज शरीफ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने नवाज शरीफ को भारत का एजेंट तक करार दिया है। बता दे कई बार  पीएम इमरान ने नवाज शरीफ को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी भी कर चुके हैं।
जिसके चलते अब उनके राजनीतिक सलाहकार शाहबाज गिल ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ नेपाल में एक गुप्त बैठक की थी। और साथ ही उन्होंने शनिवार को कहा कि नवाज शरीफ पाकिस्तान विरोध नहीं हैं लेकिन वे संकीर्ण मानसिकता वाले व्यवसायी हैं। उन्होंने पूछा कि क्या कोई पाकिस्तानी बिजनेसमैन पीएम मोदी से मिल सकता है? लेकिन नवाज शरीफ ने विदेश विभाग को बिना बताए पीएम मोदी के साथ नेपाल में बैठक की थी।आपको बता दे कि इससे पहले पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ (को लेकर बयान दिया था।  दरअसल, उन्होंने नवाज पर आरोक लगाते हुए कही था की वो भारत के एजेंट है। साथ ही कहा कि नवाज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात भी करते हैं।
LIVE TV