नेपाली सीमा पर SSB दल पर हमला, तनाव के बीच आवागमन बंद

भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली में महिला तस्करों को रोकने पर हंगामा देखने को मिला। सोनौली में यह हंगामा उस दौरान हुआ जब पगडंडी मार्ग से सामान लेरक अपने देश जा रही नेपाली महिला तस्करों को रोकने का प्रयास किया गया। तस्करों ने महिला एसएसबी दल पर हमला बोल दिया। हमले के बाद जब तक एसएसबी की महिला टीम सतर्क होती तब तक हमलावर महिलाएं नेपाल भाग चुकी थीं।

वहीं अपने देश की सीमा में पहुंचते ही महिला तस्करों ने नारेबाजी शुरु कर दी। देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हुई और आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। इस दौरान दोनों देशों की फोर्स नोमेंस लैंड पर पहुंच गयी। वहीं नेपाल बेलहिया पुलिस ने अपनी सीमा का बैरियर गिरा इस दौरान आवागमन बंद कर दिया। इसके बाद भी नेपाली महिलाओं ने भारतीय सीमा पर जमकर पत्थरबाजी की।

LIVE TV