नेता बनना हैं तो पकड़ो कलेक्टर तो एसपी का कॉलर – कवासी लखमा

देश में भ्रष्टाचार इतना ज्यादा बढ़ गया हैं की जिसे देखो सबको आगे  बढ़ने की होड़ लगी हुई हैं. देखा जाये तो आदिवासी नेता कवासी लखमा का कहना हैं की अगर कलेक्टर बनना हैं तो एसपी का कॉलर पकड़ना पड़ेगा.

 

 

वहीं इनके इस बयान से विपक्षी नेता भी तंज कसते हुए पीछे नहीं हट रहे हैं. जहां उन्होंने बच्चों के साथ फोटो खिंचवाते हुए कहा कि बड़ा नेता बनना है तो एसपी कलेक्टर के कॉलर पकड़ो.

गाजियाबाद में फर्जी एडीएम गिरफ्तार, आगरा एडीएम बनकर करता था ठगी

वहीं इस वीड‍ियो में वह इस तरह की नसीहत देते द‍िख रहे हैं वह वीडियो 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर का है. तब कवासी लखमा सुकमा जिले के पावारास में स्कूली बच्चों के बीच एक कार्यक्रम में मौजूद थे. वहां उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए यह बात कही.

जहां बच्चों ने मंत्री जी से पूछा क‍ि आप बड़े नेता कैसे बने, मुझे भी बनना है. तब बच्चों को यह नसीहत दे डाली. मंत्री जी ने जवाब देते हुए कहा क‍ि यद‍ि बड़ा नेता बनना है तो कलेक्टर-एसपी के कॉलर पकड़ो.

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री और बस्तर के कद्दावर आदिवासी नेता कवासी लखमा ने बच्चों को एक अजीबोगरीब नसीहत दी है. उन्होंने बच्चों के साथ फोटो खिंचवाते हुए कहा कि बड़ा नेता बनना है तो एसपी कलेक्टर के कॉलर पकड़ो.

दरअसल बच्चों ने मंत्री जी से पूछा क‍ि आप बड़े नेता कैसे बने, मुझे भी बनना है. तब बच्चों को यह नसीहत दे डाली. लेकिन मंत्री जी ने जवाब देते हुए कहा क‍ि यद‍ि बड़ा नेता बनना है तो कलेक्टर-एसपी के कॉलर पकड़ो.भाजपा नेता शिवरतन शर्मा और संजय पांडे ने तो यह तक कह डाला कि भूपेश सरकार ने कवासी को मंत्री पद देकर बंदर के हाथ मे उस्तरा पकड़ा दिया है. प्रदेश के मंत्री ऐसे ही विवाद वाले बयान से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.

 

LIVE TV