नेता जी को भारी पड़ी गधे की सवारी, दर्ज हुई FIR

लखनऊ। यूपी विधानसभा के चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे प्रचार से लेकर नामांकन भरने तक की प्रक्रिया रोचक होती जा रही है। यूपी के चुनाव वैसे तो हमेशा ही पूरे देश की मीडिया का ध्यान अपनी ओर खीचते हैं लेकिन इसी बीच नामांकन भरने गऐ एक नेता जी ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया आया जो अपने आप में नायाब है।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक नोएडा के देवराम प्रजापति गधे पर बैठकर नामांकन का पर्चा भरने पहुंचे। लेकिन गधे की सवारी नेता जी के लिये मुश्किल का सबब बन गई और पुलिस ने नेता जी के खिलाफ “प्रीवेंशन ऑफ एनीमल क्रूअल्टी एक्ट” के तहत एफआईआर दर्ज कर ली।

प्रजापति आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय लडेंगे। इस मामले पर उन्होंने कहा, ” हमारे पुर्वजों ने गधो की देखभाल की है और ये लोगों के जीवन का हिस्सा रहे हैं. गधो ने हमारे लिए सामान ढ़ोया है. हमलोगों ने कभी इनके साथ बुरा व्यवहार नहीं किया है।”

प्रजापति ने कहा कि उन्होंने निर्णय लिया है कि वे गधे पर सवार होकर केंद्र तक जाएंगे ताकि वे अपने समाज की स्थिति को सबको बता सकें।

LIVE TV