बड़ा खुलासा : पहली बार जापान ने खोला नेताजी की मौत का राज

नेताजी सुभाषचंद्र बोसटोक्‍यो। नेताजी सुभाषचंद्र बोस से संबधिंत भारत में हजारों फाइलें सार्वजनिक होने के बाद भी उनकी मौत के रहस्‍य से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है। वहीं अब सुभाष चंद्र बोस की मौत को लेकर जापान ने एक बड़ा खुलासा किया है।

नेताजी सुभाषचंद्र बोस पर खुलासा

जापान सरकार ने नेताजी से जुड़े इस रहस्‍य को 60 साल पुराने एक गोपनीय दस्‍तावेज के जरिए सार्वजनिक किया है। इसमें कहा गया है कि स्‍वतंत्रता सेनानी बोस का देहांत 18 अगस्‍त 1945 को ताइवान में एक विमान हादसे में हुआ था।

यह दस्तावेज नेताजी के बारे में आधिकारिक विवरण का समर्थन करता है। वहीं इसको लेकर ब्रिटिश वेबसाइट Bosefiles.info ने कहा कि यह पहली बार है, जब दिवंगत सुभाष चंद्र बोस की मौत के कारण और अन्‍य तथ्‍यों पर जांच शीर्षक वाली रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया हो, क्‍योंकि जापानी अधिकारियों और भारत सरकार ने इसे गुप्‍त रखा था।

साइट का कहना है कि रिपोर्ट जनवरी 1956 में पूरी हुई और टोक्यो में भारतीय दूतावास को सौंपी गई, चूंकि यह एक गोपनीय दस्तावेज था, इसलिए इसे कभी जारी नहीं किया गया। जापानी भाषा में सात और अंग्रेजी में 10 पन्नों के अनुवाद वाली यह रिपोर्ट इस निष्कर्ष पर पहुंचती है कि नेताजी 18 अगस्त 1945 को विमान हादसे के शिकार हो गए और उसी दिन शाम को ताइपेई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया।

LIVE TV