नेताजी की जयंती पर अवकाश नहीं होने पर ममता ने केंद्र सरकार को घेरा

दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अब तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित नहीं किया जाना दुखद है।

ममता बनर्जी

वह नेताजी की 122वीं जयंती पर बोल रही थीं। ममता बनर्जी ने यहां नेताजी की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “इस देश को दिए नेताजी के योगदान को नहीं आंका जा सकता है। मुझे दुख है कि उनकी जयंती पर केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा नहीं की है।”

उन्होंने कहा, “अब तक केंद्र की किसी सरकार ने यह काम नहीं किया। वे अभी तक उनको राष्ट्रीय नेता के रूप में वह सम्मान नहीं दे रहे हैं जिसके वह हकदार हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “इस दिन बंगाल में राजकीय अवकाश है, लेकिन शर्म की बात है कि हमें उनके निधन के बारे में अब तक कुछ भी मालूम नहीं है। हम नहीं जानते हैं कि उनका निधन कब बौर कैसे हुआ या उनके साथ क्या हुआ।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि देश का नेता ऐसा हो जिससे सभी समुदाय और धर्मो के लोगों को प्रेरणा मिले, न कि ऐसा जो लोगों को बांटने की कोशिश करे।

उन्होंने केंद्र सरकार पर चुनावों से पहले झूठे वादे करने का आरोप लगाया।

2 टीबी स्पेस के साथ सैमसंग ने लांच किए नए एसएसडी ड्राइव

बनर्जी ने कहा, “बंगाल के पहाड़ी इलाके के लोग काफी समय से केंद्रीय विश्वविद्यालय की मांग कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की है। वे सिर्फ चुनावों से पहले बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते हैं। हमने पहाड़ी इलाके में विश्वविद्यालय बनाया है।”

LIVE TV