2 टीबी स्पेस के साथ सैमसंग ने लांच किए नए एसएसडी ड्राइव

गुरुग्राम। भारतीय बाजार में अपने सॉलिड स्टेट ड्राइव (एसएसडी) पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग ने बुधवार को ‘सैमसंग 970 इवो प्लस’ लांच किया, जोकि कंपनी का नवीनतम नॉन-वोलाटाइल मेमोरी एक्सप्रेस (एनवीएमइ) है, जो 2 टीबी तक के स्पेस के साथ है।

सैमसंग

कंपनी ने इसे आईटी, टेक और गेमिंग उद्योग को ध्यान में रखकर लांच किया है, ताकि पीसीज पर गहन वर्कलोड को आसानी से हैंडल किया जा सके। इनमें सैंमसंग की पांचवी पीढ़ी की वर्टिकल (वी)-एनएएनडी प्रौद्योगिकी है। ‘970 इवो प्लस’ 4के कंटेट एडिटिंग, 3डी मॉडलिंग और सिमुलेशन के साथ ही हेवी गेमिंग जैसे भारी टास्क के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करता है।

ये स्टोरेज डिवाइस 250 जीबी, 500 जीबी और 1 टीवी की क्षमता में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 6,479 रुपये, 9,359 रुपये और 17,999 रुपये हैं, जबकि इस डिवाइस का 2 टीबी वेरिएंट अप्रैल में 35,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की तीसरी पीढ़ी की वैगनआर, देखें कीमत और खासियत

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (आईटी और मोबाइल एंटरप्राइज कारोबार) सुकेश जैन ने कहा, “हमारे द्वारा पेश एसएसडी का उन्नत संस्करण तेज प्रदर्शन, असाधारण मजबूती, अद्वितीय विश्वसनीयता के साथ बेहतर ऊर्जा दक्षता जैसे फीचर्स का वादा करता है।”

LIVE TV