
लोकसभा चुनाव में हार और बहुजन समाज पार्टी से धोखे के बाद सपा को एक और झटका लगा है। नीरज शेखर ने सपा छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है।
बीजेपी मुख्यालय पर नीरज शेखर ने विधिवत पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। नीरज पूर्व प्रधानमंत्री चंद्र शेखर के बेटे हैं। नीरज शेखर समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद थे।
नीरज शेखर यूपी की बलिया लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने की वजह से अखिलेश यादव से नाराज चल रहे थे।
पाक की जेल में बंद कुलभूषण जाधव पर आज इंटरनेशनल कोर्ट सुनाएगी फैसला
सोमवार को ही उन्होंने सपा और राज्यसभा सीट से इस्तीफा दिया था।
इसके बाद देर रात नीरज ने गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, भूपेन्द्र यादव, सांसद निशिकांत दूबे और अनिल बलूनी से मुलाकात की थी।