नीदरलैंड में स्थित है रेत से बना दुनिया का सबसे खूबसूरत होटल
आपने बहुत से अच्छे-अच्छे महंगे और लग्जरी होटल तो देखे होंगे लेकिन आपने कभी किसी ऐसे होटल के बारे में सुना या देखा है, जो रेत से बना हो. बचपन में मिट्टी और रेत से घर बनाते थे लेकिन आपने कभी ये नही सोचा होगा कि बचपन में रेत से बनाए घर को आप सच में भी बना सकते हैं और उसमें रह भी सकते हैं. जी हां आज हम आपको ऐसे होटल के बारे बताएंगे, जो रेत से बना है.
रेत से बने होने की वजह से यह होटल सैलानियों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह होटल नीदरलैंड के ऑस और स्नीक के डच टाउन में स्थित है. यह होटल जितना बाहर से देखने में खूबसूरत लगता है उतना ही खूबसूरत अंदर से भी है. इस होटल के बेडरूम से लेकर बाथरूम तक सब कुछ रेत से ही बनाए गए हैं. इस होटल को नीदरलैंड के मूर्तिकारों ने करीब सैकड़ों टन रेत की मदद से बनाया है.
यहां पर सैंड के तौर पर फ्राइस लैंड और ब्रैबेंट सैंड स्कल्पचर नाम एक फेस्टिवल भी होता है, जिसे यहां पर बड़ी धूम-धाम से बनाया जाता है. यह नीदरलैंड का सबसे खूबसूरत होटल है. यहां ठहरने के लिए 168 डॉलर यानि की भारतीय मुद्रा के अनुसार 11 हजार रुपए लगते हैं. इस होटल में बहुत ही सुंदर-सुंदर कलाकृतियां रेत पर बनाई गई हैं. अगर आप भी यहां का सैंड फेस्टिवल देखना चाहते हैं तो यह फेस्टिवल 28 सितम्बर को स्नीक और फ्रायसलैंड में मनाया जाता है.