नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनते ही इस शख्स ने काट दी अपनी चौथी अंगुली…
दुनिया में नेता और अभिनेता दो ऐसे किरदार हैं, जिनके फैंस कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। ऐसा ही एक मामला बिहार में सामने आया है। दरअसल, नीतीश कुमार के फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार के जहानाबाद में रहने वाले अनिल शर्मा नाम के एक शख्स ने अपनी चौथी अंगुली काटकर भगवान को अर्पित कर दी। इससे पहले अनिल अपनी तीन अंगुलियां काट चुके हैं।
अब नीतीश कुमार के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर अनिल ने अपनी चौथी अंगुली भी काटकर गोरैया बाबा के मंदिर में चढ़ा दी। अनिल शर्मा ऐसा इसलिए करते हैं तो नीतीश कुमार उनके पसंदीदा नेता हैं। यह घटना जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के वैना गांव की है। अनिल शर्मा की आयु 45 साल है और इससे पहले तीन बार अपनी अंगुलियां काट कर भगवान को दान कर चुके थे।
16 नवंबर को एक बार फिर नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद अनिल ने अपनी चौथी अंगुली काट ली थी। अनिल शर्मा उर्फ अली बाबा की यह दीवानगी नीतीश कुमार के लिए कई साल से है, जब भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से सत्ता की कमान संभालते हैं तो अनिल शर्मा अपनी एक अंगुली काट कर गोरैया बाबा के सामने पेश कर देते हैं।
वहीं अनिल की इस हरकत से गांव में रहने वाले बाकी के लोग हैरान हैं। अनिल का कहना है कि उसे यह काम करने में खुशी मिलती है। उन्होंने इस बार भगवान गोरैया से नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने की मन्नत मांगी थी, जो पूरी हो गई। इसके बाद अनिल शर्मा ने अपनी चौथी अंगुली भी काटकर भगवान को अर्पित कर दी।