नीति आयोग का खुलासा: मोदी स्कीमें हुईं फेल, चार दिनों में नहीं हो पाएगा कोई करिश्मा

नीति आयोग के सीईओनयी दिल्ली| नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा है कि नकदी की कमी 15 जनवरी तक खत्म हो पाएगी। फिक्की ने कांत के हवाले से एक बयान जारी करते हुए कहा कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था पर असर तय है|

फिक्की के अनुसार, अमिताभ नीति आयोग की उस उच्च स्तरीय समिति के प्रमुख हैं जिसका गठन सरकार ने अलग-अलग क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान के संभावित तरीकों की पहचान के लिए किया है|

नीति आयोग के सीईओ का खुलासा

नोटबंदी के बाद से सरकार लगातार कैशलेस अर्थव्यवस्था पर जोर दे रही है| इसको सफल बनाने के लिए सरकार डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दे रही है।

कांत ने कहा है कि हमारा लक्ष्य देश के 80 प्रतिशत लेन-देन को केवल डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये कराना है| इसके लिए हम एक निश्चित समयसीमा के भीतर ही एक मसौदे बनाने और उसका क्रियान्वयन करने पर जोर दे रहे हैं|

कांत ने 7.5 प्रतिशत वृद्धि पर जोर देते हुए कहा कि डिजिटलीकरण बेहद महत्वपूर्ण है| क्योंकि भारत उच्च स्तर पर नकद लेन-देन के जरिये सृजित समानान्तर अर्थव्यवस्था को सहन नहीं कर सकता|

LIVE TV