पिंक कलर की ड्रेस ने बिग बॉस की गूगल गर्ल को बनाया बेबी डॉल

नीतिभा कौल ने फोटोशूटमुंबई : बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट नीतिभा कौल ने फोटोशूट करवाया है. इन तस्वीरों में वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. नीतिभा ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई है. इस ड्रेस ने नीतिभा बेबी डॉल लग रही हैं. बिग बॉस सीजन-10 में कॉमनर नीतिभा अब एक सेलिब्रिटी बन गई हैं.

यह भी पढ़ें; उफ्फ! देसी गर्ल के ग्लैमरस लुक ने जीत लिया दिल, तस्वीरों में देखें शानदार अंदाज

नीतिभा कौल ने फोटोशूट

हाल ही में नीतिभा ने एक मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसमें नीतिभा का बेबी डॉल अवतार देखने को मिला. नीतिभा का यह अवतार फैंस को दीवाना बना रहा है. उनका पहला मॉडलिंग असाइनमेंट माइन एन योर्स वेडिंग शो के लिए है, जिसकी शूटिंग इस हफ्ते द्वारका के होटल आईटीसी में हुई.

यह भी पढ़ें; ला ला लैंड का ऑस्कर में जलवा, 89वें अकादमी अवार्ड्स के विनर्स पर डालें नजर  

बीते दिनों नीतिभा को बिग बॉस में उनके बेस्ट फ्रेंड मनवीर गुर्जर के साथ नच बलिए सीजन-8 के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन मनवीर और नीतिभा ने इस शो के लिए मना कर दिया.

नीतिभा की ड्रेस को डिजाइनर मंदिरा विर्क ने डिजाइन किया था. यह नीतिभा के फोटोशूट का पहला लुक है. इसके बाद दूसरा लुक भी बहुत ही जल्द सामने आएगा. इसे नीतिभा ने फेसबुक पर लाइव भी किया.

नीतिभा के इस फोटोशूट के बाद उन्हें कई मॉडलिंग असाइनमेंट मिलने के चांस मिल सकते हैं. नीतिभा जल्द ही एक्टिंग में अपना करियर संवार सकती हैं.

 

Coming soon! #mnyws2017

A post shared by Nitibha Kaul (@nitibhakaul) on Feb 25, 2017 at 8:20am PST

A snippet from my appearance at the Rangmanch Festival #singing #truelove #nitibhakaul #hustlehard #alldayeveryday

A post shared by Nitibha Kaul (@nitibhakaul) on Feb 21, 2017 at 1:29am PST

LIVE TV