निवार के बाद आ सकता है एक और तूफान, इन इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

तमिलनाडु में निवार के दस्तक देने के एक सप्ताह के भीतर ही एक नए तूफान के आने की आशंका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार तूफान दो दिसंबर को श्रीलंका के समुद्र तट को पार करेगा। वहीं इससे तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश होने को लेकर पूर्वानुमान है।

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह ही भीषण तूफान निवार तमिलनाडु के तट से टकराया था। जिसके बाद राज्य में सुरक्षा के उपायों के तहत ही तकरीबन ढाई लाख से अधिक लोगों को आश्रय शिविरों में रोका गया था। हालाकिं तूफान से किसी की जान जाने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

नए संभावित तूफान को लेकर आईएमडी ने तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी इलाकों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। इसी के साथ कहा गया है कि इन क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। तूफान के मद्देनजर केरल के चार जिलों-तिरुअनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा और अलप्पुझा के लिए रेड अलर्ट की घोषणा की गई है।

LIVE TV