शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 460 अंक ऊपर

निफ्टीमुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 460.36 अंकों की वृद्धि के साथ 25,688.86 पर और निफ्टी 132.60 अंकों की तेजी के साथ 7,866.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 93.33 अंकों की बढ़त के साथ 25,321.83 पर खुला और 460.36 अंकों या 1.82 फीसदी तेजी के साथ 25,688.86 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,709.68 के ऊपरी और 25,302.86 के निचले स्तर को छुआ।

निफ्टी भी उछला

सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी रही। बजाज ऑटो (3.78 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.41 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.28 फीसदी), एचडीएफसी (3.12 फीसदी) और लार्सन एंड टुब्रो (2.72 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के चार शेयरों डॉ रेड्डी लैब (0.91 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.80 फीसदी), टाटा स्टील (0.12 फीसदी) और सिप्ला (0.03 फीसदी) में गिरावट रही।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 21.80 अंकों की बढ़त के साथ 7,755.25 पर खुला और 132.60 अंकों या 1.71 फीसदी तेजी के साथ 7,866.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,873.65 के ऊपरी और 7,753.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 136.90 अंकों की तेजी के साथ 11,102.18 पर और स्मॉलकैप 130.82 अंकों की तेजी के साथ 11,030.13 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (2.45 फीसदी), वित्त (2.35 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.86 फीसदी), दूरसंचार (1.80 फीसदी) और रियल्टी (1.74 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई में कारोबार का रूझान सकारात्मक रहा। कुल 1,673 शेयरों में तेजी और 972 में गिरावट रही, जबकि 162 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV