नाला सफाई के दौरान पॉलीथीन में मिले पुराने नोट

नाला सफाईलखनऊ| कानपुर रोड स्थित स्मृति उपवन के पास नाला सफाई के दौरान पॉलीथीन में एक हजार और पांच सौ के पुराने नोट मिले हैं। नगर निगम यहां नाले की सफाई करा रहा है और शाम चार बजे कचरा बाहर निकालने के दौरान बड़े साइज का पॉलीथीन पैकेट मिला।

मजदूरों ने उसे खोला तो उसमे नोट भरे थे। मजदूरों ने ठेकेदार को सूचना दी और फिर नगर निगम के अवर अभियंता रंजीत सिंह भी पहुंच गए। मौके पर आशियाना पुलिस भी पहुंच गई। अवर अभियंता ने बताया कि अभी चालीस हजार के नोट गिने गए और पॉलीथीन पुलिस के सिपुर्द कर दिया गया है।

नोट बंदी के बाद अब पहली बार नालों की सफाई होने जा रही है। माना जा रहा है कि अगर काला धन रखने वाले किसी कार्रवाई से बचने के लिए उसे नाले में फेंके होंगे तो वह अभी और मिल सकते हैं। अभी कुछ दिन पहले कुकरैल नाले में भी चलन से बाहर किए गए नोट पाए गए तो राजाजीपुरम में भी पेड़ पर रखे गए नोट तब गिरे थे, जब बच्चे वहां खेल रहे थे।

LIVE TV