नाबालिग लड़कियों को अपना जीवनदायिनी मान रेप करता था ड्रग माफिया

नई दिल्‍ली। दुनिया के सबसे बड़े नशे के सौदागरों (ड्रग्‍स पैडलर्स) में शामिल रहा एल चापो का नाम से लगभग हर कोई वाकिफ है। उसका पूरा नाम जोकिन एल चापो गजमन है। गिरफ्तारी के बाद से वो अमेरिका के जेल में है और ट्रायल पर चल रहा है।

ट्रायल में उसकी काली करतूतों का खुलासा हुआ है। लंबे समय तक चापो के साथ रहे उसके एक साथी के मुताबिक उसने कई नाबालिग लड़कियों का रेप किया था और वह उन्हें अपना ‘विटमिन’ बताता था जो उसे जिंदगी देते हैं।

ट्रायल के दौरान ऐलेक्स सिफयुएंटिस नाम के एक गवाह ने यह खुलासा किया है। जानिए उसने क्‍या-क्‍या बताया नाबालिग लड़कियों के लिए 3 लाख रुपए तक कीमत चुकाता था एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक ट्रायल में ऐलेक्‍स ने पुलिस को बताया कि कॉमरेड मारिया नाम की एक महिला नियमित तौर पर एल चापो के संपर्क में रहती थी। वह नाबालिग लड़कियों (जिसमें कुछ 13 साल की भी थीं) की फोटोग्राफ ड्रग माफिया को भेजकर उनमें से किसी को भी चुनने को कहती थी। उन लड़कियों को पहाड़ियों पर मौजूद अपने सीक्रेट ठिकाने तक पहुंचाने के लिए एल चापो करीब 3 लाख रुपये (प्रति लड़की) तक चुकाता था।

सिफयुएंटिस ने अपनी गवाही में कबूला कि एल चापो लंबे वक्त तक मेक्सिको पुलिस से छिपने के लिए कैलिफॉर्निया की पहाड़ियों में कैंप लगाकर रहा था और तब वह भी उसके साथ था। नाबालिग लड़कियों को अपना ‘विटमिन’ बताता था सिफयुएंटिस के मुताबिक, गजमन उन नाबालिग लड़कियों को अपना ‘विटमिन’ बताता था और कहता था कि उनका रेप करने से ही उसे जिंदगी मिलती है। गवाह ने यह भी कबूला है कि कई बार उसने भी नाबालिग लड़कियों से शारीरिक रिश्ते बनाए थे।

पद ना मिलने पर इस मुस्लिम अधिकारी ने कहा मुसलमान होना गुनाह

बता दें कि सिफयुएंटिस 2007 से 2008 के बीच एल चापो के साथ रहा था। करीब 3 महीने चली सुनवाई के बाद केस से संबंधित लोगों के बयान सामने आए हैं। हालांकि, इसपर एल चापो के वकील ने आपत्ति जाहिर की है और गवाह की बातों को नकारा भी है। मेक्सिको में सिनालोआ कार्टेल नाम के संगठन का मुखिया था चापो एल चापो इस वक्त अमेरिकी जेल में बंद है। वहीं के कोर्ट में उसके केस की सुनवाई चल रही है। बता दें कि अल चापो को 2017 में कोकीन, हेरोइन और अन्य ड्रग्स की तस्करी के आरोप में मेक्सिको से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था। चापो मेक्सिको में सिनालोआ कार्टेल नाम के संगठन का मुखिया था।

LIVE TV