
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी जावीद अहमद ने कथित तौर पर मुसलमान होने की वजह से खुद को सीबीआई का डायरेक्टर ना बनाए जाने की बात कही है। अहमद ने आरके शुक्ला को सीबीआई निदेशक चुने जाने को लेकर एक वॉट्सएप ग्रुप में ये टिप्पणी की।
अहमद इस समय केंद्र में डीजी एनआइसीएफएस (नेशनल इंस्टीट्यूट आफ क्रिमेनोलॉजी एंड फोरेंसिक साइंस) के पद पर तैनात हैं। ‘एम’ होना गुनाह है हाल ही में आरके शुक्ला को सीबीआई का निदेशक चुना गया है। इस पद के लिए जावीद अहमद का नाम भी था।
ममता ने शुरू की जंग, विपक्ष के साथ मिलकर केंद्र को हराने की तैयारी…
पद के लिए शुक्ला का चुनाव होने के बाद इसको लेकर आइपीएस आफिसर वाट्सएप ग्रुप में उन्होंने एक टिप्पणी करते हुए कहा, अल्लाह की मर्जी। बुरा तो लगता है पर एम होना गुनाह है। यहां एम से उनका मतलब साफतौर पर मुसलमान से ही देखा जा रहा है। हालांकि बाद में कमेंट को डिलीट कर दिया, लेकिन पहले की ग्रुप में शामिल किसी शख्स ने स्क्रीनशॉट लेकर इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।