नागरिकता संशोधन कानून पर बोले अमित शाह, “विरोध के सामने नहीं झुकेगी सरकार”

देश में हर तरफ नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भयंकर बवाल मचा हुआ है. देश का कोई भी राज्य इस विरोध की आग से अछूता नहीं है.पहले असम, मेघालय सहित कई राज्य और फिर दिल्ली भी इस विरोध की आग में झुलस रहे हैं. बीते दिनों दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में भी इस कानून को लेकर जबरदस्त विरोध देखने को मिला.

नागरिकता संशोधन कानून

CAA पर विरोध के बाद भी नहीं झुकेगी सरकार-

देश में नागरिकता कानून और NRC जैसे मुद्दों को लेकर चल रहे प्रदर्शन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने अपना कड़ा रुख दिखा दिया है. अमित शाह का कहना है कि भले ही विपक्ष जनता को भड़काकर इस कानून का कितना भी विरोध जताए लेकिन इस  मुद्दे पर सरकार किसी भी कीमत पर झुकने वाली नहीं है. अमित शाह ने कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि सरकार बाहर से आये अल्प संख्यक शरणार्थियों को देश की नागरिकता जरुर देगी लेकिन इसके लिए कुछ नियम हैं.

जामिया में विरोध के बाद छात्रों ने किया ये अनोखा काम, हर कोई बोला “वाह”

 अल्प संख्यक शरणार्थियों को भी मिलेगी नागरिकता-

मंगलवार को दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार NRC और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लिए गए अपने निर्णय पर हर हाल में अटल रहेगी. चाहे इसे लेकर विपक्ष कितना भी विरोध प्रदर्शन क्यों न कर ले. देश में रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता जरुर मिलेगी और वो सम्मान से खुद को भारतीय भी कह सकेंगे.

LIVE TV