जामिया में विरोध के बाद छात्रों ने किया ये अनोखा काम, हर कोई बोला “वाह”

विवादों से घिरा हुआ नागरिकता संशोधन बिल भले ही पास होकर अब कानून बन गया है. लेकिन ये कानून भी दूसरे कानूनों की तरह विरोध की आग में खूब जला. इसी क्रम में लगभग पूरे देश में इस कानून के विरोध की आग फैल गयी. देश के हर राज्य में इस कानून का जमकर विरोध देखने को मिला. फिर चाहे वो असम राज्य हो जहाँ से विरोध की शुरुआत हुई या फिर जामिया जैसे विश्व विद्यालय जहाँ छात्र भी इस विरोध में शामिल हो गए.

जामिया में विरोध

जामिया की सड़कों पर चलाया सफाई अभियान-

बीते दिनों जामिया मिलिया इस्लामिया में  CAA को लेकर हुए भीषण विरोध प्रदर्शन के बाद मंगलवार को प्रदर्शनकारी छात्रों का एक नया रूप देखने को मिला. जहाँ बीते दिनों इस कानून के विरोध को लेकर यही छात्र मरने मारने पर तुले थे, वही छात्र आज प्रदर्शनकारियों द्वारा फैलाए गए कचरे को साफ़ करते नजर आये. उन्होंने कि ये विश्व विद्यालय परिसर हमारा है और इसे साफ़ और स्वच्छ रखना हमारा धर्म है.

CAA को लेकर उर्दू लेखक और व्यंग्यकार मुजतबा हुसैन ने जताया विरोध, वापस करेंगे अपना पद्म श्री सम्मान

छात्रों ने कहा कि हम प्रदर्शनकारियों द्वारा फैलाए गए कचरे को साफ़ करने का बीड़ा उठाते हैं. ताकि विश्वविद्यालय के पास की सड़कें स्वच्छ बनी रहें. विश्वविद्यालय के  छात्रों का कहना है कि भले ही प्रदर्शनकारियों ने ये कचरा फैलाया है लेकिन ये परिसर हमारा है और हमें ये स्वच्छ और साफ़ रखना है. छात्रों ने कहा कि भले ही CAA को लेकर हमारा विरोध जारी रहे लेकिन इस दौरान हमें सफाई का विशेष ध्यान रखना है.

LIVE TV