नागरिकता बिल को लेकर पुलिस का रूट मार्च, लोगों से की ये अपील

Report – Vinod Kumar

चित्रकूट- नागरिकता बिल को लेकर उत्तर प्रदेश में जारी हिंसा को देखते हुए चित्रकूट पुलिस ने जिला मुख्यालय के मुस्लिम बहुल इलाकों में फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। आज जुम्मे की नमाज को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने मस्जिदों के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात किया है साथ ही जिला मुख्यालय के भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आ रहे हैं।

नागरिकता बिल के विरोध में जिस तरीके से प्रदेश में प्रदर्शन और हिंसा हो रही है उसको देखते हुए पुलिस प्रशासन चित्रकूट में सावधानी बरतते हुए आज जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार और तरवा में रूट मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है । जुमे की नमाज को देखते हुए मस्जिदों के आसपास भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। एडीएम और एएसपी ने बाइको से भी नगर का भ्रमण किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने बताया कि यहां सुरक्षा की दृष्टि से एतिहात बरतते हुए आज पुलिस ने जिला मुख्यालय चित्रकूट के पुरानी बाजार और तरौंहा में रुट मार्च किया गया है और मस्जिदों के आसपास भी पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस के जवानों की टीमें बनाकर अलग अलग क्षेत्रो में तैनात की गई है।

शामली में जुमे की नमाज के बाद हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

नागरिकता बिल के विरोध में जल रहे उत्तर प्रदेश में लोगो को कानून व्यवस्था का भय बिल्कुल नही रह गया है जिसके चलते चित्रकूट जिले में पुलिस ने ऐतिहातन रुट मार्च कर लोगो शांति व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया है।

LIVE TV