नही रुक रहा अवैध कोयले की खदान से मौतों का सिलसिला, फिर एक की मौत.

रिपोर्टर-अमर सदाना

छत्तीसगढ़ः कोरिया जिले में नही रुक रहा अवैध तरीके से संचालित कोयला खदान। अवैध कोयला खदान की चपेट में आने से फिर हुई एक 20 वर्षिय युवक की मौत।

ग्राम पंचायत पूटा के नांदडबरा के जामघाट के जंगल में ग्रामीणों द्वारा संचालित की गयी अवैध कोयला खदान से कोयला निकालने रविवार को छः लोग गये जिसमें कोयला निकालने के दौरान अवैध कोयला खदान का एक बड़ा हिस्सा अचानक गिर गया। जिसमे 20 बर्सिय युवक की मौत हो गयी। चट्टान गिरने के बाद बाकी साथी डर से भाग गये। मृतक का चचेरा भाई मृतक को वहां से बाहर निकाला औऱ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना लेकर आये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोशित किया कर दिया। घटना के बाद उनके परिजनों का रोना धोना मचा रहा।

अवैध खदान से कोयला निकालने के मामले में विगत दो वर्ष के अंतराल में यह तीसरी घटना है जिसमें कोयला निकालने वाले मजदूर की जान जा चुकी है। इसके बावजुद वन विभाग व प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जबकि क्षेत्र में इसके अलावा और भी कई अवैध कोयला खदान आसपास संचालित है। जिसमें प्रतिदिन चंद पैसों के लिये कई लोग अवैध खदान बनाकर जान जोखिम में डालकर कोयला निकाल रहे है। और घटना के बाद भी सीख नहीं ले रहे है। वहीं वन विभाग इन अवैध संचालित कोयला खदान को बंद करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा हैं।.

तेज रफ्तार का कहर! पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर दो युवकों की मौत

परिजनों के शिकायत के आधार पर मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है जहा रविवार को देर शाम तक पीएम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया है वही जाच कर आगे कार्यवाही किया जायेगा ।

LIVE TV