इससे नही बच पायेंगे लापरवाह पुलिसकर्मी

सहारनपुर। जिले के एसएसपी प्रदीप यादव ने एक नई पहल करते हुए जनपद के सभी थानों व चौकियों की निगेहबानी करने के लिए एक नया खाका तैयार किया है अब तक खास मौकों पर आसमान के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखने वाला सहारनपुर पुलिस का  ड्रोन अब  जनपद के सभी  पुलिस थानों व पुलिस चौकियों पर भी निगरानी रखेगा।

लापरवाह

बेहतर कानून व्यवस्था व लोगो में पुलिस के व्यवहार के   प्रति लगातार बढ़ रही दूरियों को  खत्म करने के लिए सहारनपुर पुलिस कप्तान ने ये शुरुआत की है ड्रोन कैमरे से अब तक सिर्फ कांवड़ यात्रा व अन्य खास मौकों जैसे चुनाव या दंगो के समय ही इसका प्रयोग किया जाता रहा है मगर अब सहारनपुर पुलिस 24 घंटे इसका प्रयोग  करेगी।

ड्रोन की मदद से पुलिस अब शहर की यातायात व्यवस्था पर तो निगाह रखेगी साथ ही जिन इलाकों में अवैध कार्य होते है वहां भी इसका प्रयोग किया जाएगा।

जिन मार्गो से अवैध तस्करी अवैध खनन जैसी शिकायतें मिलती है वहां भी ड्रोन को मुस्तैद किया जाएगा। एसएसपी सहारनपुर ने बताया की ड्रोन कैमरे के लिए अलग से ड्रोन सेल की स्थापना की गई है। जिसमे आठ लोगों की एक टीम पूरे जिले की निगेहबानी करेगी साथ ही हाई स्पीड इंटरनेट से लेस ड्रोन की सीधी मॉनिटरिंग उनके द्वारा लाइव की जाएगी। एसएसपी कहीं भी बैठकर लाइव व्यू के जरिए पुलिस थानों व चौकियों पर निगाह रखंगे।

एसएसपी के इस प्रयास को स्थानीय लोगो ने भी काफी सराहा है। लोगो के अनुसार एसएसपी की इस नई पहल से लोगो को काफी सहयता मिलेगी साथ ही थानों व चौकियों में व्याप्त भ्रष्‍टाचार पर भी अंकुश लगेगा। लोगों ने इस प्रयास के लिए एसएसपी व यूपी सरकार का धन्यवाद दिया है।

LIVE TV