बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक और दुख भरी खबर सामने आई है। उमराव जान, स्वदेश, पीपली लाइव और गुलाबो सिताबो जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाली अभिनेत्री फारुख जफर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। लखनऊ में विविध भारती में एक रेडियो अनाउंसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली फारुख जाफर का लखनऊ में निधन हुआ है। वह 88 साल की थीं। फारुख जाफर लम्बे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहीं थीं।

बता दें कि फारूख जाफर आखिरी बार शूजीत सरकार द्वारा डायरेक्ट की गई और 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ नजर आई थी। जो कोरोना काल में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बजाय सीधे तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म (अमेजॉन) पर रिलीज हुई थी। फिल्म फारूख जाफर ने फिल्म में अमिताभ बच्चन की मां का रोल निभाया था। ‘गुलाबो सिताबो’ में फातिमा बेगम के किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री के तौर पर फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इन सभी फिल्मों के अलावा उन्होंने ‘अनवर का अजब किस्सा’ , ‘अलीगढ़’, ‘पार्च्ड’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘फोटोग्राफ’ जैसी फिल्मों में भी चरित्र भूमिकाएं निभाईं थीं।
गौरतलब है कि फारूख जाफर की शादी 13 साल की उम्र में आजादी के संघर्ष में योगदान देनेवाले और बाद में एक पत्रकार के तौर पर अपनी पहचान बनानेवाले सैयद मोहम्मद जाफर से हुई थी।