नहीं थमा रेल रोको आंदोलन, लगानी पड़ी RSPF की 20 अतिरिक्त कंपनियां

केंद्र सरकार द्वारा लागू नए कृषि कानून को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसान लगातार अड़े हुए हैं। इसी कड़ी में देश के विभिन्न हिस्सो में किसान रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं। वहीं आज यानी गुरुवार के दिन भी किसानों का यह आंदोलन जारी है जिसको ध्यान में रखते हुए रेलवे स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स (RSPF) की 20 अतिरिक्त कंपनियों को रेलवे ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में तैनात की हैं। गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा दोपहर 12 से 4 बजे तक देश में रेलों को रोकना का ऐलान किया गया था।

यदि बात करें रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार की तो उन्होंने तमाम किसान संगठनों से शांति बनाए रखने का निवेदन किया। इसी के साथ उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा कि जिला प्रशासन से समन्वय किया गया है और नियंत्रण कक्ष बनाया गया हैगुप्त सूचनाएं लेकर इन चारों राज्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अंत में एक बार फिर उन्होंने तमाम किसानों से निवेदन करते हुए कहा कि वह इस आंदोलन के जरिए यात्रियों को असुविधा पहुंचाने का प्रयास न करें।

LIVE TV