नहाने के बाद करिए ये छोटा-सा काम, सफलता चूमेगी आपके कदम

मेहनत का मनचाहाहर इंसान सफलता की सीढ़ी चढ़ना चाहता है. इसके लिए वह जी-जान से मेहनत करता है. लेकिन कभी-कभी मेहनत का मनचाहा फल नहीं मिलता है, जिसकी वजह से निराशा घर कर जाती है. ऐसे में शास्त्रों में लिखी बातें आपकी मदद कर सकती हैं. हिंदू धर्म में कई ऐसी बातेंं हैं, जो मनुष्य के जीवन को पॉजिटिव एनर्जी से भर देते हैं.

शास्त्रों में कुछ ऐसे काम करने के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने पर दुर्भाग्य से छुटकारा मिल सकता है और सफलता हासिल की जा सकती है. इन कामों को नहाने के बाद अवश्य करना चाहिए.

सफलता के साथ ही नेगेटिव एनर्जी भी दूर रहती है.

करें ये काम

जिस घर में रोज गायत्री मंत्र का जाप होता है, वहां से नकारात्मक ऊर्जा हमेशा के लिए दूर हो जाती है.रोजाना सुबह नहाने के बाद गायत्री मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए.

रोज सुबह उठते ही स्नान करने के बाद किसी जरूरतमंद व्यक्ति को कुछ न कुछ दान करना चाहिए.

तुलसी पूजनीय होने के साथ-साथ शुभ फलदायक भी मानी जाती है. इसलिए रोज सुबह स्नान करने के बाद तुलसी के सामने सुबह और शाम घी का दीपक जलाना चाहिए.

 

LIVE TV