नहाने के पानी में मिलाएं इन चीज़ों को तो नहीं होगी स्किन प्रोब्लेम्स, साथ ही मिलेगा मेंटल पीस

स्वास्थ्य और शरीर की सफाई के साथ त्वचा की सही देखरेख के लिए रोज नहाना हमारे लिए बहुत जरूरी हो जाता है. नहाने से हमारे शरीर की गन्दगी निकलती है और हम फ्रेश फील करते हैं. नहाने से न सिर्फ शरीर की सफाई होती है बल्कि हमारा दिमाग भी तरोताजा रहता है. अगर नहाने के पानी में कुछ चीजों को मिला दिया जाए तो हेल्‍थ संबंधी कई समस्याओं ने निजात मिल सकती है. आज हम ऐसे ही नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप पानी में मिला सकते हैं ताकि आपको स्किन से जुडी कोई परेशानी ना हो. इससे आपको हेल्‍थ के साथ-साथ मेंटल पीस भी मिलेगा.

bathing water

नीम के पत्ते

नीम के कुछ पत्तों को गर्म पानी में डालें और उबालकर छान लें. फिर नीम के इस उबले पानी को अपने नहाने के पानी के बाल्टी में मिलाएं. फिर इस पानी से नहाएं. ऐसा करने से स्किन में होने वाला इन्फेक्शन या फोड़े-फुंसी की समस्या दूर होती है.

जम्मू-कश्मीर : बारामूला में हुई मुठभेड़ में जैश का टॉप कमांडर ढेर, तलाशी अभियान जारी

गुलाब जल

एक बाल्टी पानी में चार से पांच टेबल स्‍पून गुलाब जल मिलाएं और फिर इस पानी से नहाएं. गुलाब जल से नहाना स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. साथ ही आपके नहाने का पानी सुंगधित हो जाता जिससे आपको मेंटल पीस मिलता है. गुलाब जल से नहाने पर शरीर की बदबू दूर होती है और मसल्स रिलैक्स होते है.

 

सेंधा नमक और फिटकरी

नहाने से पहले पानी से भरी बाल्टी में 1 टेबल स्‍पून सेंधा नमक और फिटकरी मिलाएं और फिर इस पानी से नहाएं. इससे आपकी बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहेगा. साथ ही, जिससे शरीर की थकान और मसल्स का पेन ठीक होगा.

हिना खान के ये 4 आई मेकअप लुक्स आपको भी कर देंगे दीवाना

कपूर

नहाने के एक बाल्टी पानी में दो से तीन कपूर के टुकड़े डालें और मिला दें और फिर इस पानी से नहाएं. इससे सि‍र और बदन दर्द की समस्या दूर होती है, इससे बॉडी को काफी आराम मिलता है.

 

तुलसी

तुलसी जीवाणुरोधी होती है, जिससे

LIVE TV