नवाबों की संपत्ति के बंटवारे में नया विवाद, रामपुर के नवाब एक दूसरे पर लगा रहे है यह आरोप

REPORT-Faheem Khan/Rampur

रामपुर में नवाबो की अरबो की नही खरबो रुपये की संपत्ति व बेश कीमती हथियार और ज़मीन के बंटवारे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नवाब खानदान को शरीयत के हिसाब से बटवारे के आदेश दिए है जिसमे लगातार बटवारे की कार्यवाही सरकारी कमिश्नर के नेतृत्व में चल रही है.

नवाबों की संपत्ति

नवाब खानदान में विवाद शांत होता नजर नही दिख रहा है आज नवाब मोहम्मद अहमद खान उर्फ मुराद मिया ने प्रेस वार्ता कर कहा कि जो हथियारों का जखीरा निकल रहा है उसको मीडिया के ज़रिए तूल पर चढ़ाकर नुमाइश कर कोर्ट की अवहेलना की गई है। जबकि सोशल मीडिया पर अफवाह भी उड़ाई जा रही के सोने चांदी हीरे के आभूषण निकल रहा है जबकि ऐसा कुछ नही है।

जो लोग अपने आपको नवाब कह रहे है पहले तो वो नवाब ही नही है सिर्फ साहब ज़ादे है। उन लोगो ने नवाब खानदान की संपत्ति भी बेच डाली, करीब 10 करोड़ रुपये एडवांस भी ले लिए है। जिसका उन्हें राइट नही है, कई बड़े इल्ज़ाम लगाए गए है। इस मौके पर नवाब खानदान की बेटी निगहत बनो भी ओर उनकी बेटी निदा भी सहित कई नवाब मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के विवादित बोल, ‘देवबंद को बताया आतंक की गंगोत्री’

वहीँ दूसरे पक्ष के हैदर अली खान उर्फ हमज़ा मिया नवाब साहब ज़ादे,, ने अपने पिता नवाब काज़िम अली खान पर लगाये सभी आरोपो को सिरे से खारिज कर दिया कहा जो लोग प्रॉपर्टी बेचने के आरोप लगा रहे है वो झूठ है, और बेशक़ीमती खज़ाना निकाला जा रहा है और स्टोर रूम से चोरी भी हुआ था,, जिसकी चाबी इन्ही के पास थी और अब चाबी गायब है. तो आप नदाज़ लगा सकते हो. हमने कोर्ट में 5000 कीमती चीज़ों को गायब होने की सूचना दे दी है.

LIVE TV