
मुंबई: फिल्म उड़ता पंजाब के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘हरामखोर’ को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बने टीचर
सेंसर बोर्ड को फिल्म की थीम को लेकर आपत्ति है. यह फिल्म शिक्षक और छात्रा के रोमांस पर आधारित है.
सेंसर बोर्ड ने कहा है कि शिक्षक समाज का सम्मानित व्यक्ति होता है. जबकि फिल्म में शिक्षक और एक छात्रा के बीच अवैध संबंधों को दर्शाया गया है. फिल्म में बच्चों द्वारा गंदे और अश्लील डायलॉग्स को बोलते दिखाया गया है. बच्चों के अपराध करने समेत अन्य बातें फिल्म को सर्टिफिकेट देने के लायक नहीं बनातीं.
निर्माता गुनीत मोंगा ने इसके खिलाफ फिल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल में अपील करने का मन बना लिया है.
हरामखोर का प्रीमियर न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में किया गया था. वहां नवाज़ुद्दीन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है. फिल्म को 17वें जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में सिल्वर गेटवे ऑफ इंडिया ट्रॉफी दी गई थी.