नवाजुद्दीन की ‘ठाकरे’ ने हिंदी फिल्म सिनेमा में रचा इतिहास, सुबह 4.15 बजे हुई रिलीज
बॉलीवुड के इतिहास में ऐसी पहली बार हुआ जब किसी फिल्म को निर्धारित समय से पहले रिलीज गया हो। शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ‘ठाकरे’आज सुबह 4.15 बजे रिलीज हो गई। रिलीज से पहले इस फिल्म बहुत चर्चा हो चुकी है। ‘ठाकरे’ में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाला साहब ठाकरे का रोल निभाया है।
महाराष्ट्र् में शिवसेना पार्टी का गठन करने वाले बाल ठाकरे ने अपनी पहचान एक कद्दावर नेता की बनाई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर्दे पर इसी किरदार को शानदार तरीके से निभाने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर आने के बाद से ही लोग उत्साहित हैं और ऐसे में आज जब फिल्म रिलीज हो गई है तब इसे अच्छी ओपनिंग मिलने की संभावनाएं हैं।
स्पॉटब्वाय की रिपोर्ट के मुताबिक IMAX Wadala में फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो की रिलीज का टाइम 4:15 AM रखा गया। इस सिनेमा हॉल के मालिक ने बताया, ‘बाल ठाकरे को लेकर लोगों के मन में अलग-अलग किस्म के सवाल है। लोग बाल ठाकरे के उदय की कहानी देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं। लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं, इसलिए फिल्म को लेकर महाराष्ट्र में काफी डिमांड है, जिस वजह से ऐसा किया जा रहा है।’
JNU मामले में मुकदमा चलाने के लिए कानूनी टिप्स ले रही दिल्ली सरकार, कर रही है ये खास काम
इस फिल्म की स्क्रिप्ट शिवसेना सांसद संजय राउत ने लिखी है, वे खुद फिल्म के निर्माता भी हैं। ठाकरे को अभिजीत पानसे निर्देशित किया हैं। फिल्म की रिलीज पहले ही इसके कुछ लुक सामने आए थे जिसे लेकर नवाज की तारीफ भी हुई।
बता दें कि आम तौर पर किसी भी फिल्म के रिलीज होने का पहला शो सुबह 7 बजे का होता है लेकिन साउथ एक्टर रजनीकांत की फिल्में सुबह 4 बजे भी रिलीज की जा चुकी हैं। बॉलीवुड में किसी फिल्म को इतनी सुबह रिलीज करना ऐतिहासिक है।