नवनीत सहगल को अस्पताल से मिली छुट्टी, ड्राइवर मेदांता भेजा गया

नवनीत सहगललखनऊ। पिछले 21 दिन से मेदांता में भर्ती यूपी के प्रमुख सचिव (सूचना) नवनीत सहगल को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। दोपहर एक बजे उन्हें छुट्टी मिली। उस वक्त उनके परिवार के सदस्यों के अलावा काफी संख्या में परिचित भी अस्पताल पहुंचे थे। उसके पूर्व डॉक्टरों की टीम में उन्हें जरूरी एक्सरसाइज कराया। नवनीत सहगल को दो दिसंबर को न्यूरोसर्जरी विभाग के आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया था। उनके कूल्हे का ऑपरेशन किया गया था।

अस्पताल से सूत्रों के मुताबिक उन्हें काम पर लौटने में अभी वक्त लगेगा क्योंकि उन्हें फिजियोथेरैपी की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।सहगल 18 नवंबर को उन्नाव उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। तब वे उन्नाव के बांगरमऊ होते हुए लखनऊ जा रहे थे। उनकी कार सामने से आ रही कार टकरा गई थी। उन्हें एयर एंबुलेंस की मदद से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में 19 नवंबर को भर्ती कराया गया था। उनके सिर में भी काफी चोट लगी थी।

वहीं 21 दिन वेंटिलेटर पर जिन्दगी के लिए जद्दोजहद कर रहे सूचना विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल के ड्राइवर की तबीयत में सुधार है। परिवारीजनों की मांग पर केजीएमयू डॉक्टरों ने उन्हें मेदांता रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को एयर एम्बुलेंस से ड्राइवर राम सुंदर को मेदांता भेजा गया।तबीयत में सुधार के बाद शुक्रवार को एयर एम्बुलेंस से नवनीत सहगल को लखनऊ लाया गया। उसी एयर एम्बुलेंस से ड्राइवर को भेजा गया है।

केजीएमयू उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि राम सुंदर को 18 नवम्बर को गंभीर हालत में केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में लाया गया था। वह 21 दिन वेंटिलेटर पर रहे। एक दिन बिना वेंटिलेटर के रखा गया। इस दौरान उन्हें सेप्टीसीमिया हो गया था। जिसके बाद गांधी वार्ड में भर्ती किया गया। उन्होंने बताया कि मेडिसिन, सर्जरी, न्यूरो, वेंटिलेटर समेत अन्य विभाग के विशेषज्ञों की टीम राम सुंदर की निगरानी कर रहे थे। गुरुवार को वेंटिलेटर भी हटा दिया गया। मरीज की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। अब वह बातचीत भी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि परिवारीजनों की काफी इच्छा थी कि मेदांता रेफर किया जाए। परिवारीजनों की मांग पर शुक्रवार को उन्हें मेदांता रेफर कर दिया गया। एयर एम्बुलेंस से उन्हें भेजा गया है। राम सुंदर को मेदांता में शिफ्ट करने के दौरान ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को अलर्ट किया गया। एम्बुलेंस केजीएमयू से शाहमीना शाह रोड, डालीगंज, हजरतगंज, लालबत्ती चौराहा, बाराबिरवा से एयरपोर्ट पहुंची। एम्बुलेंस केजीएमयू से करीब 30 मिनट में एयरपोर्ट पहुंची

LIVE TV