नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी से इस्तीफा दिया

नवजोतनई दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू ने आखिरकार बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को सिद्धू ने अपना इस्तीफा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भेजा। इससे पहले सिद्धू ने 18 जुलाई को राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। उस समय खबर आ रही थी कि सिद्धू पत्नी सहित आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। लेकिन अब यह बात साफ हो गई है कि वो किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होंगे। सिद्धू ने बीते दिनो अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘आवाज-ए-पंजाब’ को लांच किया। और अब वो पंजाब में चुनाव अपने बल पर लड़ेंगे।

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बस मुझे शोपीस बनाना चाहते थे। वो चाहते थे कि मैं चुनाव का प्रचार करूं लेकिन चुनाव लड़ूं नहीं। मेरी पत्नी को ज़रूर मंत्री बनाने की बात कही थी।

बता दें कि अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू की पार्टी ‘आवाज-ए-पंजाब’ सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

लोकसभा चुनाव 2014 में अरुण जेटली को अमृतसर की टिकट देने के बाद से नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी से नाराज़ चल रहे थे। सिद्धू ने यहां तक कह दिया था कि मुझे अमृतसर से दूर रखना बीजेपी की सबसे बड़ी गलती है। और ये यहां के लोगों के साथ धोखा है जिन्होंने मुझे जिता कर सांसद चुना।

 

LIVE TV