मोदी सरकार पर विपक्ष ने लगाया भद्दा आरोप, कहा- दोहरा गेम खेल रही है भाजपा

नरेंद्र मोदी सरकारनई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर को लोकसभा से निलंबित करने की मांग की। ठाकुर द्वारा लोकसभा की कार्यवाही का अपने स्मार्टफोन के जरिए वीडियो बनाने को लेकर कांग्रेस ने यह मांग उठाई है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा सरकार देश के समक्ष मौजूदा समस्याओं पर लोकसभा में बहस से बचना चाह रही है।

खड़गे ने कहा, “सरकार का रवैया फासीवादी और एजेंडा तानाशाही है।”

सरकार पर सवाल खड़े करते हुए खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार संसद में ‘चर्चा कराने और जिम्मेदारी लेने’ से भाग रही है।

कांग्रेस नेता ने सरकार पर दोहरा मानदंड अपनाने का भी आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस के छह सदस्यों को सदन से निलंबित कर दिया गया, लेकिन ठाकुर को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

बैंकों के बाहर फिर लगेंगी लंबी-लंबी कतारें, एक बार फिर होगी नोटबंदी!

खड़गे ने कहा, “दो तरह के मापदंड क्यों अपनाए जा रहे हैं।”

खड़गे ने आरोप लगाया है कि सरकार ने कांग्रेस सांसदों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन पर दबाव बनाया।

गौरतलब है कि सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष के आसन की ओर कागज फाड़कर फेंकने के लिए कांग्रेस के छह सदस्यों – गौरव गोगोई, अधीर रंजन चौधरी, रंजीत रंजन, सुष्मिता देव, एम. के. राघवन और के. सुरेश को पांच दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया।

जेठमलानी अब नहीं लड़ेंगे केजरीवाल का केस, झूठ बोलने का लगाया आरोप

खड़गे ने कहा कि कांग्रेस सांसद तीन दिन से निलंबित हैं और इससे पहले कभी किसी को इतनी बड़ी सजा नहीं दी गई थी।

खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ठाकुर को निलंबित किए जाने की मांग करती रहेगी। उन्होंने कहा, “अनुराग ठाकुर को एक चेतावनी भर देकर माफ कर दिया गया। हमारे सदस्यों को निलंबित कर दिया गया। सरकार दबाव बना रही है। हम उसके तानाशाही रवैये से डरेंगे नहीं।”

LIVE TV