… तो यहां है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘दूसरा घर’

नरेंद्र मोदीनई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच देशों की यात्रा के दौरान पहले पड़ाव पर आज अफगानिस्‍तान के हेरात पहुंचे। यहां पीएम मोदी का जोरदार स्‍वागत किया गया। पीएम ने अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्र‍पति अशरफ गनी के साथ मिलकर भारत के सहयोग से बने अफगान-इंडिया मित्रता डैम का उद्घाटन किया। इसी दौरान राष्‍ट्रपति गनी ने पीएम मोदी को लेकर एक ऐसा बयान भी दे दिया जिससे भारत और अफगान की दोस्‍ती की नींव और मजबूत होने की उम्‍मीद की जा रही है।

नरेंद्र मोदी का हुआ स्‍वागत

यहां उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पीएम मोदी से कहा कि आपके दूसरे घर अफगानिस्तान में आपका स्वागत है। उन्होंने डैम में मदद के लिए कहा कि वह पीएम मोदी, भारत सरकार और वहां की जनता का आभार जताते हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत की तरफ से मिली छात्रवृत्ति के कारण 17 हजार अफगानी युवा शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। अफगान के राष्ट्रपति ने भारत का आभार जताते हुए कहा कि आज आपकी मदद से हमारी जनता का पुराना सपना 40 सालों के इंतजार के बाद पूरा हुआ।

इसके साथ ही कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि डैम का नाम अफगान-इंडिया फ्रैंडशिप डैम रखने के लिए वह प्रेसिडेंट अशरफ गनी का आभार जताते हैं। मोदी ने कहा कि यह प्रगति की दिशा में अफगानिस्तान का एक और बड़ा कदम है।

अफगान के हेरात में बनाया गया सलमा डैम अफगानिस्तान के लिए भारत की ओर से दूसरा तोहफा होगा। इस डैम को बनाने में भारत ने अफगानिस्‍तान को पूरी मदद दी है। करीब 7500 एकड़ इलाके को सिंचित बनाने वाले इस बांध को बनाने में भारत के 500 इंजीनियरों ने तैयार किया है। इसके निर्माण पर 1700 करोड़ रुपए की लागत आई है। वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल काबुल में निर्मित संसद भवन को वहां की सरकार को सौंपा था।

बता दें कि पिछले दिनों ही भारत, ईरान और अफगानिस्तान के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ है। इसके तहत भारत ईरान के चाबहार पोर्ट से अफगानिस्तान के जारांज तक सड़क और रेल मार्ग बनाने वाला है।

LIVE TV