नदी में बहती हुई लाशों पर राहुल गांधी ने जताया दुख, शायराना अंदाज में साधा मोदी सरकार पर निशाना

देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 4 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं गंगा नदी में तौरती लाशों का अंबार लगा हुआ है। जिस पर विपक्ष की पैनी नजर लगातार बनी हुई है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में एक ट्वीट साझा किया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि, “गंगा मां की रेत से दिखता हर शव का कपड़ा कहता है, कि उसी रेत में सर दफनाए मोदी सिस्टम रहता है!” अपने इस ट्वीट से राहुल गांधी ने सीधा मोदी के सिस्टम पर चोट की है। राहुल गांधी का मानना है कि यह बहती हुई लाशें मोदी सरकार में कमी को दरशाती हैं। वहीं यह लाशें यह भी बताने का काम करती हैं कि सरकार कितनी बेबस व लाचार हो चुकी है। अब देखना यह होगा कि राहुल के द्वारा किए गए प्रहार का भाजपा पार्टी किस तरह से बचाव करेगी।

LIVE TV