नतीजों पर कुमार विश्वास का मजेदार ट्वीट, इसी के साथ मोदी को भी दी बधाई !

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों की तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है. एक बार फिर ‘प्रचंड मोदी लहर’ पर सवार भारतीय जनता पार्टी (BJP) रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है.

मोदी नाम की सुनामी इतनी तेज है कि देश के कई हिस्सों में भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप कर दिया है. एनडीए 2014 की 336 सीटों के मुकाबले 355 सीटों पर काबिज होता दिख रहा है. इस बीच कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर विपक्षी दलों पर कड़ा प्रहार किया है.

कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘चुनावी-परिणाम, “एक्ज़िट पोल और देश की वृहद आशाओं के अनुसार ही आ रहे हैं किंतु आज से इतिहास का एक नया कूड़ेदान प्रतीक्षारत भी है कुछ तथाकथित स्वनामधन्य “लोकतंत्र-रक्षकों” के परम-पतन हेतु! आत्ममुग्ध फ्यूज बल्बों की इस उर्जा-स्खलित झालर को चमकदार विदाई.”

 

पीएम मोदी को दी बधाई-

वहीं, कुमार विश्वास ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है. विश्वास ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को इस अद्भुत विजय पर बधाई, आप के नेतृत्व में राष्ट्र, परम-वैभव के मार्ग पर शक्ति के साथ बढ़े, ऐसी शुभकामना है. राहुल गांधी आशानुरूप परिणाम न मिलने पर भी, आशा है आप व अन्य दलों के नेता लोकतंत्र का सकारात्मक विपक्ष बनेंगें.”

 

अभी 10 से 12 दिन लगेंगे राजस्थान बोर्ड क्लास 10 का रिजल्ट आने में !…

 

केजरीवाल पर साधा निशाना-

कुमार विश्‍वास ने साल 2017 के एक ट्वीट को रिट्वीट कर दिल्‍ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, साथियों को शून्य समझने वालों को समझना चाहिए कि जब तक वो तुम्हारे पीछे खड़े हैं तभी तक तुम दहाई हो कभी आगे खड़े हुए तो ढंग की इकाई भी न बचोगे.

बता दें, 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, बिहार, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच देश भर में 174 सीटों पर सीधी लड़ाई थी, लेकिन इनमें से 93 फीसदी सीटों पर बीजेपी ने कांग्रेस को धूल चटा दी. खुद अमेठी में राहुल गांधी को करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत अपने बेटे वैभव गहलोत को नहीं जीता पाए.

 

LIVE TV