अभी 10 से 12 दिन लगेंगे राजस्थान बोर्ड क्लास 10 का रिजल्ट आने में !…

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन  Rajasthan Board of Secondary Education आने वाले 10 से 12 दिनों में  क्लास 10 का रिजल्ट जारी कर देगा. बता दें कि बोर्ड ने बुधवार 22 मई को 12वीं का RBSE Arts result जारी किया था. यह प‍रिणाम आप rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.

बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड टीम  Class 10 Result 2019 को तैयार करने में जुटी है. इसे जून के पहले हफ्ते तक रिलीज किया जा सकता है. दसवीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट अपना रिजल्ट रिलीज होने के बाद राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे.

बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  rajresults.nic.in पर ही ये रिजल्ट रिलीज होते हैं. जानकारी के मुताबिक इस साल 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी थी.

बीती 15 मई 2019 को RBSE Board ने साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया है. इसमें साइंस विषय के कुल  2,57,719 छात्र बैठे थे और विज्ञान के 41,651 छात्रों ने कॉमर्स स्ट्रीम से परीक्षा दी थी.

 

1107 करोड़ की संपत्ति वाले उम्मीदवार 1000 वोट भी न जुटा पाए ! देखें कौन हैं वो …

 

Rajasthan Board class 10 result 2019: 10वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक

राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं

वेबसाइट पर जाकर 10th Arts Result 2019 लिंक पर जाएं

नया log-in page खुल जाएगा इसमें अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करें

यहां आपका रिजल्ट आ जाएगा, इसे प्रिंट आउट लेकर सुरक्ष‍ित कर लें

 

2018 में 79.86 पर्सेंट हुए थे पास

राजस्थान बोर्ड का बीते साल कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम 79.86 पर्सेंट रहा. बीते साल पास होने वाले लड़के-लड़कियों के अनुपात में बड़ा अंतर नहीं था. बीते साल पास होने वाले लड़कियों का प्रतिशत 79.95 था वहीं लड़कों का प्रतिशत 79.79 प्रतिशत रहा. बताते चलें कि क्लास 10 की परीक्षाएं 15 से 26 मार्च के बीच कराई गई थीं. राज्य के 11 लाख बच्चे इसमें शामिल हुए थे.

 

LIVE TV