जम्मू| जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू जिले के नगरोटा सेना शिविर में घुसे एक घुसपैठिए को गोली मारने के बाद पकड़ लिया गया। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने यहां कहा, “कल (सोमवार) रात तवी नदी के किनारे की तरफ से एक अज्ञात व्यक्ति को नगरोटा सेना शिविर के बाड़ की तरफ संदिग्ध रूप से बढ़ते देखा गया।”
सेना को दहलाने की साजिश!
उन्होंने कहा, “चौकस संतरी ने उस व्यक्ति को चुनौती दी, लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और बाड़ पार कर शिविर की तरफ दौड़ने लगा।”
प्रवक्ता ने कहा, “बार-बार चुनौती देने के बावजूद प्रतिक्रिया नहीं करने पर जवान ने गोलीबारी की, जिसमें वह घायल हो गया।”
मेहता ने कहा, “उसी वक्त एक त्वरित प्रतिक्रिया दल घायल व्यक्ति के नजदीक पहुंचा और उसकी प्राथमिक चिकित्सा करने के बाद उसे नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस को सूचना दी गई और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।”
प्रवक्ता ने कहा, “जिस इलाके में वह व्यक्ति घूमते पाया गया वह किसी सड़क या बस्ती से बेहद दूर है और उसकी पहचान करने तथा उसकी पृष्ठभूमि का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।”