नक्सल हिंसा से निपटने में हर संभव मदद करेगी केंद्र सरकार

नक्सल हिंसारायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से कहा कि नक्सल हिंसा से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

नक्सल हिंसा

यह बात केंद्रीय गृहमंत्री ने शनिवार रात छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक में कही। उन्होंने बैठक में सुकमा जिले में हुए नक्सल हमले से उत्पन्न परिस्थितियों पर गंभीर विचार-विमर्श किया।

राजनाथ ने नक्सल हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए वचनबद्ध है और इसके लिए सभी प्रभावित राज्यों को तत्परता से मदद की जा रही है। उन्होंने हमले में शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।

आपात बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले, वन मंत्री महेश गागड़ा, समाज कल्याण और महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश शासन के प्रभारी मुख्य सचिव (अपर मुख्य सचिव) अजय सिंह, पुलिस महानिदेशक ए.एन. उपाध्याय, गृह विभाग के प्रमुख सचिव बी.व्ही.आर. सुब्रमण्यम, पुलिस महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन) डी.एम. अवस्थी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक एस. लखटकिया, केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव (एलडब्ल्यूई) पी.के. वशिष्ठ और राज्य तथा केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

LIVE TV