नकल विहीन परीक्षा के इरादों पर फिर पानी, नहीं लग पा रही नक़ल माफियाओं पर लगाम

REPORT -Pradeep Yadav/KUSHINAGAR

जहाँ एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने के किए तरह तरह के प्रयोग कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुशीनगर में यहाँ के अधिकारी व प्रबन्धक उनके मंसूबे पर पानी फेरने से पीछे नहीं हट रहे हैं। कहीं न कहीं सुचितापूर्ण परीक्षा तार तार होती हुई दिख रही है। पिछले तीन वर्षों से जिले में जमे डीआईओएस सूचितापूर्ण परीक्षा कराने में असफल दिख रहे हैं।

गिरफ्तार

जहाँ एक तरफ सरकार परीक्षा केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डर कैमरा लगा कर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए तत्पर दिख रही है वहीं कुशीनगर जिले के अधिकारी इस पर पानी फेरने में लगे हैं। पटहेरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी विशुनपुर में बने यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र पूर्वांचल किसान इण्टर कॉलेज से कॉपी पेपर निकाल कर बगल के टोला में चाचा अपनी भतीजी की लिखता पकड़ा गया।

प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी, यूपी बोर्ड की परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए तरह तरह के प्रयोग करने लगी। इसके तहत परीक्षा केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डर कैमरा लगाए गए ताकि नकल पर नकेल कसी जा सके लेकिन सभी प्रयोग कुशीनगर जनपद में आकर धरासाई हो जा रहे हैं।

पीलीभीत में सामने आया छात्रवृत्ति घोटाला, बैंक के प्रबंधक समेत 6 कर्मचारी शामिल

मामला पटहेरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी विशुनपुर में बने यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र पूर्वांचल किसान इंटर कॉलेज का है, जहां इंटरमीडिएट की रसायन विज्ञान की परीक्षा चल रहा था। लेकिन इस परीक्षा केंद्र की दो कॉपियाँ केंद्र से कुछ दूरी पर लछिया मुखिया टोला में लिखी जा रही थी। जहाँ चाचा अपने ही भतीजी को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए मुन्ना भाई के तर्ज पर लिख रहा था।

इस बात की सूचना ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को दी ,थानाध्यक्ष ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को इस घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुँचे सेक्टर मजिस्ट्रेट व थानाध्यक्ष ने तीन लोगों को 2 कापियाँ लिखते पकड़ा। इन्हें गिरफ्तार कर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तहरीर पर प्रबंधक सहित चार लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।

LIVE TV